दूर होगी किल्लत, जल्द ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ पानी

ब्लाक के नौ गांवों में बनेंगी पानी की टंकियां जल्द होगा निर्माण शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 11:30 PM (IST)
दूर होगी किल्लत, जल्द ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ पानी
दूर होगी किल्लत, जल्द ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ पानी

अमेठी: जल-जीवन मिशन योजना को अमली जामा पहनाने की कवायद तेज कर दी गई है। ब्लाक की नौ ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। शेष अन्य ग्राम पंचायतों से जल निगम को प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया गया है। इन गांवों में दूसरे चरण में निर्माण कराया जाएगा।

ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन की एक बैठक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जल निगम के अधिशासी अभियंता समेत कांट्रेक्टर कंपनी अयोध्या डिवीजन के प्रोजेक्ट प्रभारी शामिल रहे। प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रथम चरण में ग्राम पंचायत अकबरपुर फर्शी, रामनगर,ठोकरपुर, विराज,भदमर, छतहुवां, हंसवा, आशापुर गाड़ी व बधौना का चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के पेयजल टंकी निर्माण के लिए एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पानी की टंकी निर्माण में वेल्सपन इंटर प्राइजेज ग्राम पंचायत व जल निगम मिलकर कार्य कराएंगी। जिन ग्राम पंचायतों का नाम सूची में शामिल नहीं है। उन गांवों के ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव मांगा गया है। सरकार द्वारा हर घर को शुद्व जल मुहैय्या कराया जाएगा। इसके लिए सरकार संकल्पित है और विभागीय अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद स्मृति ईरानी व विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के प्रयास से तिलोई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर को शुद्व जल उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता विक्रम प्रताप, कांट्रेक्टर कंपनी अयोध्या डिवीजन के प्रोजेक्ट इंचार्ज संदीप शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी, देवी शरण बाजपेयी, भाष्कर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, हेमेंद्र प्रताप सिंह, मोनू जायसवाल, राजू तिवारी, राजू दुबे, अवधेश सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी