एसडीएम व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर अड़े अधिवक्ता

मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में सोमवार को बार एसोसिएशन मुसाफि रखाना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:03 AM (IST)
एसडीएम व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर अड़े अधिवक्ता
एसडीएम व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर अड़े अधिवक्ता

मुसाफिरखाना : तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में सोमवार को बार एसोसिएशन मुसाफि रखाना के अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया तथा स्थानीय तहसील में कार्यरत राजस्व अधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्णायक आदोलन की घोषणा की। अधिवक्ता सभागार में बैठक संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहाकि राजस्व न्यायालय के अधिकारी मुकदमे की नियत पेशी के पहले मनमाने तौर आदेश पारित कर रहे हैं। मुकदमे की सुनवाई में विधिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन मुकदमों में सेटिंग का खेल हो जाता है उन मुकदमों में नजदीक की लगातार तिथि नियत कर बिना समुचित सुनवाई मुकदमें का फैसला कर दे रहे हैं। इसके साथ ही बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायालयों के बहिष्कार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया है। बैठक में महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, सीपी सिंह, देव प्रकाश शर्मा, संजय मिश्रा, पवन तिवारी, जंग बहादुर सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी