एडीओ पंचायत समेत नौ का रोका वेतन

बाजारशुकु ल (अमेठी): ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बन रहे इज्जतघरों की जियो टैगि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:06 AM (IST)
एडीओ पंचायत समेत नौ का रोका वेतन
एडीओ पंचायत समेत नौ का रोका वेतन

बाजारशुकु ल (अमेठी): ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बन रहे इज्जतघरों की जियो टैगिंग व निर्माण की धीमी गति के चलते डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत समेत तीन खंड प्रेरकों व छह सफ ाई कर्मियों को वगैर वेतन कर दिया, जिससे ब्लाक कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

एडीओ पंचायत राम मिलन ने बताया कि खंड प्रेरक रीना कुमारी को संसारपुर, सेवरा, हरखूमऊ,इंदरिया व दारानगर, अखिलेश शुक्ला को अहमदपुर, किसनी, माझगाव, शिवली, सौना व सत्थिन, अमरेश यादव को भटमऊ, पाली व मवैया रहमतगढ़, सफ ाई कर्मी विजय को हुसेनपुर, आशीषपुर व एक्काताजपुर, अजय को उरेरमऊ व खेममऊ, मनोज कुमार को ब्यौरेमऊ व बरसंडा, दिलीप कुमार को फुं दनपुर, बिराहिम बाजगढ़ व पारा, रघुबीर को जलाली व मरदानपुर तथा जगजीवन को तेतारपुर महोना पूरब व पश्चिम गावों के इज्जतघरों की टैगिंग व निर्माण की प्रगति पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है। इन गावों में आज भी इज्जत घर आधे अधूरे ही बने हैं। इसी पर कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी