86 महिला और 10 दिव्यांग नवनियुक्त शिक्षकों को मिला मनपसंद विद्यालय

विद्यालय आवंटन का प्रमाण पत्र मिलते ही नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:06 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:06 AM (IST)
86 महिला और 10 दिव्यांग नवनियुक्त शिक्षकों को मिला मनपसंद विद्यालय
86 महिला और 10 दिव्यांग नवनियुक्त शिक्षकों को मिला मनपसंद विद्यालय

अमेठी : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति मिलने के बाद गुरुवार को विद्यालय आवंटन का प्रमाण पत्र मिलते ही नवनियुक्त दिव्यांग व महिला शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। सभी नवनियुक्त शिक्षकों को तीन नवंबर तक आवंटित विद्यालय में पदभार ग्रहण करने की बात कही गई।

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती के लिए शासन ने 281 पद आवंटित किया था। पद आवंटन के बाद 266 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग कराई थी। जिसके बाद उन्हें गत 16 तारीख को नियुक्ति पत्र दिया गया था। लेकिन, विद्यालय का आवंटन नहीं किया गया। गुरुवार को दस दिव्यांग और 86 महिला नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने के लिए काउंसिलिग विकास भवन में की गई। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय आवंटन काउंसिलिग में पहुंचने वाले सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सबसे पहले मॉडल स्कूल पचेहरी में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसके बाद टोकन वितरित किया। टोकन के मुताबिक एक-एक करके सभी को उनके द्वारा चुने गए विद्यालय को आवंटित कर दिया गया। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टर के मुताबिक विद्यालय आवंटन होने की बात कही। इस मौके पर बीईओ जगदीशपुर एनपी सिंह, डीसी मीड डे मील अरुण त्रिपाठी, निर्माण अखिलेश श्रीवास्तव, हरिकृष्ण मिश्र, डा. संतोष सिंह, महेंद्र प्रताप मिश्र, राजेश कुमार, प्रवीण मिश्र, एसडी मिश्र, अविनाश शुक्ल, विनीत शुक्ल, तेजभान व जीतेंद्र कुमार शांति पूर्ण काउंसिलिग को संपन्न कराने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी