सीटीओ समेत कलेक्ट्रेट में कार्यरत 84 कर्मियों की हुई कोरोना की जांच

कलेक्ट्रेट में दो दिन पूर्व एक कर्मचारी की रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:04 AM (IST)
सीटीओ समेत कलेक्ट्रेट में कार्यरत 84 कर्मियों की हुई कोरोना की जांच
सीटीओ समेत कलेक्ट्रेट में कार्यरत 84 कर्मियों की हुई कोरोना की जांच

अमेठी : कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आने से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय को 24 घंटे के लिए सील कर पूरे परिसर समेत अधिकारी व कर्मचारी कक्ष का सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया। डीएम के आदेश के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया और सैनिटाइज का कार्य कराया गया। उसके बाद शनिवार को कैंप लगवाकर सभी कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल एकत्र किया गया। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने कोरोना जांच के लिए कुल 84 लोगों के सैम्पल एकत्र किए हैं। जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष केवल प्रसाद शुक्ल व वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी ने भी कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिया हैं। इसके अतिरिक्त अभी किसी भी अधिकारी का कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया हैं।

chat bot
आपका साथी