गांवों के विकास के लिए भेजा गया 41 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव

अमेठी चार ब्लाक के गांवों में विकास कार्य कराने के लिए 41 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव शास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:38 PM (IST)
गांवों के विकास के लिए भेजा गया 41 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव
गांवों के विकास के लिए भेजा गया 41 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव

अमेठी : चार ब्लाक के गांवों में विकास कार्य कराने के लिए 41 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहीं पिछले वर्ष भेजे गए 70 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी न मिलने से तमाम विकास कार्य अधर में लटक गये हैं। जिन्हें पूरा कराने के लिए धनराशि की मांग की गई है।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत चयनित ब्लाक बहादुरपुर, सिंहपुर, जगदीशपुर व बाजारशुकुल में विकास कार्य कराने के लिए 41 करोड़ 47 लाख 40 हजार का बजट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्य शुरु हो सकेगा।

इन कार्यों पर खर्च होगा धन : अल्पसंख्यक गांवों में विद्युतीकरण, निर्माणाधीन आईटीआई की साज सज्जा, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, साइकिल स्टैंड, फर्नीचर, आरओ व सोलर प्लांट, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, प्राथमिक स्कूलों की चहारदीवारी निर्माण सहित अन्य तमाम कार्य कराए जाएंगे।

धन मिलते ही शुरू होगा विकास कार्य : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने व धन जारी होने पर विकास कार्य शुरु कराया जाएगा। पढ़ें अन्य खबरें..

योजनाओं के साथ ही प्रधानों ने जाने अपने अधिकार

अमेठी : दो न्याय पंचायत के 17 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को रविवार को कठौरा पंचायत भवन में ग्राम पंचायतों के संचालन के गुर सिखाए गए। कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम स्वराज के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम प्रधानों ने योजनाओं के साथ ही अपने अधिकार के बारे में भी गहनता से जानकारी हासिल की।

प्रशिक्षण में प्रधानों को ग्राम पंचायत समितियों व उनकी भूमिका, ग्राम पंचायत विकास योजना, ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पंचायत पुरस्कार, माडल गांव, स्वच्छ भारत मिशन, वर्षा जल संचयन आदि विषयों की जानकारी दी गई। प्रधानों को बेहतर क्रियान्वयन योजनाओं के संबंध में गहनता से जानकारी दी गई। एडीओ कापरेटिव आलोक दुबे ने बताया कि 10 बजे से पांच बजे तक ग्राम प्रधानो को डिजिटल सेवाओं व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी मंजीत सिंह, ग्राम प्रधान मंगौली मीरा देवी, मोहब्बतपुर श्रीप्रकाश तिवारी, प्रियंका तिवारी, नासिर अहमद, अवेश ठाकुर, आसिया बानों, सुमित्रा मौर्या, धीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी