22 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 28 अस्पताल से डिस्चार्ज

जिले में सक्रिय केसों की घटकर फिर 290 रह गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2583 हो गई है। अब तक 2269 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:06 AM (IST)
22 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 28 अस्पताल से डिस्चार्ज
22 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 28 अस्पताल से डिस्चार्ज

अमेठी : जिले में कोरोना की ताजा रिपोर्ट में 22 नए केस सामने आए हैं तो 28 मरीज इलाज से स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल से अपने घर पहुंचे। इसी के साथ जिले में सक्रिय केसों की घटकर फिर 290 रह गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2,583 हो गई है। अब तक 2,269 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 24 लोगों की जान भी जा चुकी है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नौ व 10 अक्टूबर को भेजे गए सैंपल में से 1,692 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1,670 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 28 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर पहुंचे हैं।

जिले के सभी थाने व चौकी हुई सैनिटाइज : पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दिनेश सिंह के आदेश पर रविवार को जिले के सभी थाना, कोतवाली व पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया। पुलिस कर्मियों ने सुबह-सुबह सबसे पहले यही काम किया। गौरीगंज कोतवाली परिसर में निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दवा का छिड़काव किया। फुरसतगंज में प्रेम चंद्र सिंह, जायस में भरत उपाध्याय, मोहनगंज में विश्वनाथ, शिवरतनगंज में डीके सिंह ने भी अपने-अपने परिसर को सैनिटाइज करवाया।

chat bot
आपका साथी