लूट और चोरी के 21 मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार
आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद एक अन्य की तलाश।
अमेठी : अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कमरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान 21 लूट व चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस भी बरामद हुए, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आफिस में सुपरिटेंडेट आफ पुलिस (एसपी) ने घटना का अनावरण किया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकांत पांडेय, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक साहब लाल ने बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के बेलन का पुरवा मजरे कुड़वां निवासी अभिषेक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह को अंग्रेजी शराब का ठेका कठौरा के पास से मंगलवार शाम सात बजे के करीब गिरफ्तार किया। एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से एक अदद तमंचा, तीन कारतूस व प्लास्टिक के झोले से 21 चोरी व लूट के एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। लूट के छह सौ रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बिना नंबर की बाइक का कागज नहीं होने पर उसे एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपित ने कठौरा के हनुमान मंदिर के पास से एक महिला को तमंचा दिखाकर एक मोबाइल व 18 सौ रुपये छीन लिए गए थे। कठौरा के एक होटल के सामने स्थित दुकान से भी मोबाइल फोन चोरी किए गए थे। आरोपित और उसका साथी अरुण मिलकर मोबाइल फोन की चोरी व छिनैती करते थे। बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा मजरे टिकरहुंआ निवासी अरुण की तलाश की जा रही है।