17 और मिले कोरोना संक्रमित, 48 ठीक होकर घर लौटे

48 मरीज इलाज से स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल अपने घर पहुंचे। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या भी घटकर 344 रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 AM (IST)
17 और मिले कोरोना संक्रमित, 48 ठीक होकर घर लौटे
17 और मिले कोरोना संक्रमित, 48 ठीक होकर घर लौटे

अमेठी : जिले में कारोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही सक्रिय केसों की संख्या साढे तीन सौ के नीचे पहुंच गई है। लेकिन, नए केसों का मिलना भी लगातार जारी है। शनिवार को आई ताजा रिपोर्ट में कोरोना के 17 नए केस सामने आएं हैं। वहीं 48 मरीज इलाज से स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल अपने घर पहुंचे। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या भी घटकर 344 रह गई है। जिनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2,241 हो गई है। अब तक 1,881 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 16 लोगों की जान भी जा चुकी है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि 23 व 25 सितंबर को भेजे गए सैंपल में से 1,218 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1,200 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक का सैंपल फेल हुआ है। 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 48 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस घर पहुंचे हैं। संक्रमित मिले लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में जहां भी नए केस मिले हैं। उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है।

chat bot
आपका साथी