13 और मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन मरीज डिस्चार्ज

तीन मरीज इलाज से स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से अपने घर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST)
13 और मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन मरीज डिस्चार्ज
13 और मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन मरीज डिस्चार्ज

अमेठी : जिले में कोरोना की ताजा रिपोर्ट में 13 नए केस सामने आए हैं तो तीन मरीज इलाज से स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल से अपने घर पहुंचे। इसी के साथ जिले में सक्रिय केसों की घटकर 199 रह गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2768 हो गई है। अब तक 2543 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 26 लोगों की जान भी जा चुकी है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया 19 व 21 अक्टूबर को भेजे गए सैंपल में से 1368 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1350 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं तीन संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर पहुंचे हैं।

कोरोना से महिला की मौत : जगदीशपुर ब्लॉक के पालपुर गांव की 54 वर्षीय महिला हसीना बानों हाई ब्लडप्रेशर से ग्रसित थीं। पांच अक्टूबर को अमेठी सीएचसी पर कोरोना का सैंपल लेकर जांच किया गया तो पॉजिटिव निकली। लखनऊ स्थित इरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि बुजुर्ग, बच्चों व गंम्भीर रोग से ग्रसित लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी