पीली ईंट से हो रहा चहारदीवारी का निर्माण

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में मानक विपरीत ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है। मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर के पड़ताल में यही नजारा देखने मिला। विद्यालयों के भवनों आदि की दशा सुधारने के लिए सरकार ने कायाकल्प योजना लागू किया है। इसके तहत यहां चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। राजगीर संतोष व बृजेश मजदूरों के साथ पीले ईंट का प्रयोग कर रहे थे।राजगीर संतोष ने बताया ग्राम प्रधान द्वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:12 AM (IST)
पीली ईंट से हो रहा चहारदीवारी का निर्माण
पीली ईंट से हो रहा चहारदीवारी का निर्माण

अंबेडकरनगर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में मानक विपरीत ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है। मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर के पड़ताल में यही नजारा देखने मिला। विद्यालयों के भवनों आदि की दशा सुधारने के लिए सरकार ने कायाकल्प योजना लागू किया है। इसके तहत यहां चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। राजगीर संतोष व बृजेश मजदूरों के साथ पीले ईंट का प्रयोग कर रहे थे।राजगीर संतोष ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा उपलब्ध कराए गए ईंट व सफेद व लाल बालू मिक्स कर चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। शिक्षिका रूबी यादव ने बताया गत चार पांच दिनों से चहारदीवारी को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है। चहारदीवारी में पीले व दोयम दर्जे की ईंट लगाई जा रही है। बीडीओ जलालपुर आरवी यादव ने बताया लखनऊ मीटिग में हूं। मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी