सीडड्रिल विधि से गेहूं की बोआई का प्रदर्शन

विकास खंड के गांव खेंवार के मजरे आवास कुआं में कृषि वैज्ञानिकों ने आत्मा योजना के तहत फार्म स्कूल पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
सीडड्रिल विधि से गेहूं की बोआई का प्रदर्शन
सीडड्रिल विधि से गेहूं की बोआई का प्रदर्शन

अंबेडकरनगर : कटेहरी विकासखंड के गांव खेंवार मजरे आवास कुआं में कृषि वैज्ञानिकों ने आत्मा योजना के तहत फार्म स्कूल पर सीडड्रिल की सहायता से गेहूं की बोवाई लाइन सोइंग विधि का किसान सालिकराम वर्मा के खेत में प्रदर्शन किया। वैज्ञानिक डॉ. कुंवर विकास सिंह ने कहा सीड ड्रिल विधि से गेहूं की बोवाई से कम लागत, क्षेत्रफल व मेहनत में उत्पादन दोगुना होगा।

सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी ने किसानों को संचालित कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। रबी, खरीफ व जायद सभी फसलों की खेती के लिए नई व विकसित तकनीक तथा विधियां हैं। विभिन्न गोष्ठियों से प्राप्त जानकारी, कृषि विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों के परामर्श तथा मृदा परीक्षण पर अमल कर खेती करने से किसान दोगुना उत्पादन ले सकता है। राजबली, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राम निहाल, राम यज्ञ, पिटू, संजय, राजकुमार आदि यहां उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी