आज गेहूं खरीद का अंतिम दिन, वंचित होंगे नौ हजार पंजीकृत किसान

सरकार के लाख दावों के बावजूद हजारों किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से वंचित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:46 PM (IST)
आज गेहूं खरीद का अंतिम दिन, वंचित होंगे नौ हजार पंजीकृत किसान
आज गेहूं खरीद का अंतिम दिन, वंचित होंगे नौ हजार पंजीकृत किसान

अंबेडकरनगर: सरकार के लाख दावों के बावजूद हजारों किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से वंचित रह जाएंगे। सरकारी आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। इस वर्ष क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए कुल चौबीस हजार 249 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें महज चौदह हजार 426 किसानों का गेहूं ही 13 जून तक खरीदा जा सका है, जबकि आज मंगलवार को खरीद का अंतिम दिन है। दावे के मुताबिक गत वर्ष की तुलना में इस साल दो गुना से अधिक किसानों से खरीद की गई है। सोमवार को बारिश के चलते तौल ठप रही। हालात यह है कि सभी केंद्रों पर किसानों की कतार लगी है।

पहली अप्रैल से 72 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। मंगलवार को यह समाप्त हो रही है। गत वर्ष 15 जून तक 6561 किसानों से 30815 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। इस वर्ष 13 जून तक 14426 किसानों से 56160 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। बारिश के चलते कई दिनों से तौल प्रभावित रही है। नवीन मंडी सिझौली सहित सभी केंद्रों पर किसान गेहूं बेचने के इंतजार में खड़े हैं। इस वर्ष 24249 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया था, इनमें से 14426 किसानों ने गेहूं बेचा है, शेष नौ हजार किसानों का खरीद प्रक्रिया से बाहर होना तय है। गेहूं की खरीद इस वर्ष अच्छी हुई है। दो दिन से बारिश और खराब मौसम के चलते खरीद प्रभावित रही है। पंजीयन के मुताबिक यदि तिथि नहीं बढ़ी तो लगभग नौ हजार किसान गेहूं बेचने से वंचित हो सकते हैं। पूरे ढाई माह विभाग ने पूरी मेहनत से खरीद की, इसी का नतीजा है कि अधिकांश किसानों को लाभ मिला।

राजेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी