फूलों की बारिश कर बच्चों का होगा स्वागत

लॉकडाउन के बाद करीब सालभर वीरान रहे प्राथमिक विद्यालयों में आज से फिर बहार आ जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:01 PM (IST)
फूलों की बारिश कर बच्चों का होगा स्वागत
फूलों की बारिश कर बच्चों का होगा स्वागत

अंबेडकरनगर: लॉकडाउन के बाद करीब सालभर वीरान रहे प्राथमिक विद्यालयों में आज से फिर बहार आने वाली है। कोविड से बचाव के लिए पूरी सतर्कता के साथ सोमवार से खुल रहे हैं। शिक्षण कार्य संबंधी सभी तैयारियां विद्यालयों ने पूरी कर ली है। नौनिहालों के स्वागत के लिए कक्षाओं को विशेष प्रकार से सजाया गया है। दीवारों पर तरह-तरह के जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं। कई विद्यालयों में मोटू-पतलू के साथ वीर द रोबो ब्वाय आदि चर्चित कार्टून के पोस्टर लगाकर बच्चों को लुभाने की कोशिश की गई है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिग मशीन से बच्चों की जांच की जाएगी। इसके उपरांत रोली चंदन का टीका लगाकर फूलों की बरसात के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। पहले दिन कक्षा में 50 फीसद विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।

- कोविड -19 गाइड लाइन का पालन जरूरी :

-विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने से पहले अभिभावकों की सहमति जरूरी।

-अनुमति न मिलने पर उन्हें घर से ही आनलाइन पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।

- मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराना अनिवार्य रहेगा।

-विद्यालय में खेलकूद के अलावा सामूहिक कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे।

-थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

-स्कूल की कक्षाओं के साथ परिसर, शौचालयों, उनके दरवाजों को बराबर सैनिटाइज किया जाएगा।

--------------

प्राथमिक विद्यालय : 520

उच्च प्राथमिक विद्यालय : 1353

विद्यार्थियों की संख्या : एक लाख 76 हजार 706

शिक्षक और शिक्षामित्र : 7688

----------

इस तरह संचालित होंगी कक्षाएं : सोमवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं चलेंगी। मंगलवार को कक्षा दो व चार की कक्षाएं लगेंगी वहीं बुधवार को कक्षा तीन की कक्षाएं चलेंगी। इसी चक्रानुसार कक्षाओं का प्रतिदिन संचालन कराया जाएगा।

-----------

एक साल बाद विद्यालय खुलने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारी पूरी है। हर एक विद्यालय में बच्चों का खास तरीके से स्वागत किया जाएगा।

अतुल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी