अभियान ने 27 दिन में तलाशे 34 हजार नए मतदाता

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे आयोग के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:57 PM (IST)
अभियान ने 27 दिन में तलाशे 34 हजार नए मतदाता
अभियान ने 27 दिन में तलाशे 34 हजार नए मतदाता

अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे आयोग के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान को अप्रत्याशित सफलता मिली है। पहली से 27 नवंबर तक चले अभियान में 33 हजार 946 नए मतदाता बनने के आवेदन मिले हैं। इन 27 दिनों में 20 हजार 295 महिला मतदाता एवं 11 हजार 490 मतदाता को तलाशा गया है। इसमें चार बूथ दिवस ने अभियान को परवान चढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रियता दिखी।

पिछले माह चले मतदाता पुनरीक्षण के संक्षिप्त विशेष अभियान से पहले तक एक हजार पुरुषों के सापेक्ष महिला मतदाताओं का 888 तक गिरा अनुपात तेजी से सुधरा है। बूथ दिवस और गांवों में भ्रमण करते हुए बीएलओ ने 20 हजार 295 महिला मतदाताओं को तलाशा है। इस अवधि में मतदाता बनने, नाम काटने, संशोधन और विस्थापन आदि के 47 हजार 263 आवेदन मिले हैं। इसमें 33 हजार 946 नए मतदाता बनने के आवेदन मिले हैं। 18 से 19 साल के इसमें 11 हजार 490 मतदाता हैं। इससे इतर 12 हजार 75 मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने के लिए आवेदन मिला है, तो आठ हजार 425 मतदाताओं की मौत हो चुकी है। 2519 मतदाता विस्थापित हुए हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शहंशाह आलम ने बताया कि मृतक एवं विस्थापित आदि मतदाताओं का नाम विलोपित करने से पहले नोटिस भेजकर सत्यापन किया जा रहा है। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने से पहले आवेदन का परीक्षण चल रहा है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कनौजिया ने बताया कि आवेदन पत्रों को फीड भी कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी