पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आमने-सामने

अंबेडकरनगर : सुजावलपुर प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आमने-सामने आ गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:51 PM (IST)
पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आमने-सामने
पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आमने-सामने

अंबेडकरनगर : सुजावलपुर प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आमने-सामने आ गए है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए भाजपा संगठन में ही खलबली मच गयी है। थाना जहागीरगंज के गांव सुजावलपुर में रामबूझ पुत्र वंशराज के सार्वजनिक रास्ते का विवाद उच्च न्यायालय व एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें रविवार को एसडीएम आलापुर भरतलाल सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर खडा़ होकर रास्ता बंद करा रहे थे, कि परिजनों का धैर्य टूट गया। महिलाओं के विरोध के चलते अधूरा निर्माण छोड़कर पुलिस व एसडीएम वापस लौट गए। इस प्रकरण में पीड़ित ने पूर्व भाजपा विधायक का खुला समर्थन होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम से वार्ता कर अवैध निर्माण को हटाने को कहा। जिलाध्यक्ष के तेवर देखकर भाजपा नेता अमरकांत ¨सह, राघव तिवारी, गोपाल ¨सह, अजय मिश्र, देवीप्रसाद आदि भाजपाई जिलाध्यक्ष के साथ पीड़ित के समर्थन में खड़े हो गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसडीएम को मौके पर जाकर रास्ते में अवरूद्ध दीवार को हटाने को कहा है, अन्याय कदापि नहीं होने पाएगी। पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि जो कार्रवाई हुई है वह प्रशासन ने किया है हमसे कोई वास्ता नहीं है।

chat bot
आपका साथी