पर्याप्त डोज उपलब्ध होने के बाद भी 73 फीसद को लग सका टीका

पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद गुरुवार को टीका केंद्रों पर लक्ष्य के अनुसार टीके लग रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:48 PM (IST)
पर्याप्त डोज उपलब्ध होने के बाद भी 73 फीसद को लग सका टीका
पर्याप्त डोज उपलब्ध होने के बाद भी 73 फीसद को लग सका टीका

अंबेडकरनगर: पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद गुरुवार को टीका केंद्रों पर लाभार्थियों की आमद कम रही। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष 73 फीसद टीकाकरण हो सका। हालांकि युवाओं की संख्या ठीक रही।

गुरुवार को 11 केंद्रों पर कुल 42 बूथ बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का हुजूम उमड़ा। निर्धारित लक्ष्य 18800 के सापेक्ष 13881 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ के बार-बार निर्देश के बाद भी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरएन सिद्धार्थ व नामित नोडल अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण के लिए नहीं निकल रहे। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन अब पर्याप्त मात्रा में मुहैया हो रही है, इसलिए लक्ष्य बढ़ाया गया है। टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्थाओं को देखने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

42 बूथों पर हुआ टीकाकरण : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 9578 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 2922 के साथ 1131 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 160 और महिला स्पेशल केंद्र पर 90 को टीका लगाया गया।

सम्मनपुर: सिकंदरपुर पीएचसी पर गुरुवार को सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए लोगों के पहुंचने से अव्यवस्था का माहौल रहा। यहां जुटी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं। पहले टीकाकरण के चक्कर में अफरातफरी का माहौल रहा। फार्मासिस्ट शराफत हुसैन ने बताया कि दोपहर तक 300 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। आनंद निगम, एएनएम सुषमा देवी, संगीता देवी, शीला देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी