अस्पतालों में उमड़े युवा, साढ़े 10 हजार लोगों का टीकाकरण

कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार कभी बढ़ तो कभी घट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:58 PM (IST)
अस्पतालों में उमड़े युवा, साढ़े 10 हजार लोगों का टीकाकरण
अस्पतालों में उमड़े युवा, साढ़े 10 हजार लोगों का टीकाकरण

अंबेडकरनगर : कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार कभी बढ़ तो कभी घट रही है। बुधवार को एक बार फिर एक दिन में 10 हजार लोगों को टीका लगाया गया। गांवों के केंद्र ठप होने से जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य केंद्रों पर दिनभर लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। इसी का नतीजा रहा कि टीकाकरण की गति में काफी तेजी आई है।

वर्तमान समय में चयनित कुल 11 केंद्र ही संचालित किए जा रहे हैं। बुधवार को भी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के बीच के युवाओं की भागीदारी अच्छी दिखी। इसमें महिलाओं के केंद्र पर काफी भीड़ रही। इससे निर्धारित लक्ष्य से अधिक युवाओं का टीकाकरण हुआ। जिला अस्पताल एवं जलालपुर में महिला केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगी रही। निर्धारित लक्ष्य 4800 के सापेक्ष 10423 लोगों को टीका लगाया गया, जो लक्ष्य का 217 फीसद रहा। वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक लक्ष्य भी बढ़ाया जा रहा है। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता हो रही है और केंद्र पर लोग पहुंच भी रहे हैं।

------------

11 केंद्रों पर लगी रही कतार : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 6347 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 2925 के साथ 789 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 190 और महिला स्पेशल केंद्र पर 172 को टीका लगाया गया।

एक संक्रमित मिला, अब सक्रिय केस चार: कोरोना संक्रमण में कमी जरूर आई है, लेकिन बीच-बीच में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक और पाजिटिव मिला, वहीं कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। सक्रिय मरीजों की संख्या अब चार हो गई है। सीएमओ ने बताया कि होम आइसोलेशन में दो मरीज, मेडिकल कालेज और एल-टू टांडा में कोई भी मरीज नहीं है। दो मरीजों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। बुधवार को कुल 2050 लोगों की जांच हुई। आरटीपीसीआर से 1009, ट्रूनेट से 12 तथा एंटीजन से 1029 लोगों की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी