स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़े युवा, आज गांवों में भी टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का जल्द टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 10:44 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़े युवा, आज गांवों में भी टीकाकरण
स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़े युवा, आज गांवों में भी टीकाकरण

अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का जल्द टीकाकरण कराने को आज महाभियान चलाया जाएगा। इसे महीने में दो दिन संचालित किया जा रहा है। महाभियान में गांव-गांव शिविर लगाने के साथ सभी सीएचसी-पीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं, गुरुवार को टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष कुछ कम रहा।

11 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 49 बूथ बनाए गए थे। सभी जगह 18 से 44 वर्ष के युवाओं की भागीदारी अच्छी रही। इस दौरान निर्धारित लक्ष्य 19000 के सापेक्ष 18540 लोगों को टीका लगाया गया, जो लक्ष्य का 99 फीसद रहा। 18 वर्ष से ऊपर के ज्यादातर लोगों को पहली डोज लग जाने के कारण अब टीकाकरण केंद्रों पर पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है। इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सभी को जल्द टीका लगाया जा सके, इसके लिए गांवों में भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आज शुक्रवार को लोगों से शिविरों में पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है।

------------

49 बूथों पर टीकाकरण : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 12430 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 3610 के साथ 2250 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 100 और महिला स्पेशल केंद्र पर 150 को टीका लगाया गया।

-------------

नहीं मिला संक्रमित : गुरुवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला और न ही कोई स्वस्थ हुआ। जिले में महज दो सक्रिय मरीज हैं। इनका इलाज लखनऊ स्थित अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी