लक्ष्य के साथ बढ़ी बूथों की संख्या, टीकाकरण 20 हजार के पार

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में कई दिनों की सुस्ती के बीच बुधवार को बीस हजार पार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:37 PM (IST)
लक्ष्य के साथ बढ़ी बूथों की संख्या, टीकाकरण 20 हजार के पार
लक्ष्य के साथ बढ़ी बूथों की संख्या, टीकाकरण 20 हजार के पार

अंबेडकरनगर: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में कई दिनों की सुस्ती के बीच बुधवार को 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर कतार भी दिखी। हालांकि किसी को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारी इसके पीछे अच्छे मौसम को वजह मान रहे हैं।

बुधवार को कुल 11 केंद्रों पर 60 बूथ संचालित किए गए। अधिकांश केंद्रों पर भीड़ और कतार लगी रही। 42000 लक्ष्य के सापेक्ष इसके आधे से भी कम 20540 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। जनपद में अक तक 13 लाख 57 हजार 941 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब धीरे-धीरे दूसरी डोज लगवाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है। विभाग का प्रयास है कि 18 वर्ष के ऊपर वाले टीका से वंचित न रहें। युवाओं की भागीदारी सर्वाधिक : बुधवार को 60 बूथों पर 18 से 44 वर्ष वालों में 12340 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 2300 के साथ 5600 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 110 और महिला स्पेशल केंद्र पर 200 को टीका लगाया गया। एक पर ठहरा सक्रिय केस : बुधवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला और न ही कोई मरीज स्वस्थ हुआ। जिले में अब महज एक सक्रिय मरीज है। इसका इलाज लखनऊ स्थित अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों की ओर से लगातार बचाव और गाइडलाइन के अनुपालन की हिदायत दी जा रही है। साथ ही मास्क लगाने और हाथ धुलने में भी कोताही न किए जाने की बात बतायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी