चोरों ने दंपती के आंखों में केमिकल स्प्रे डाल पीटा

अंबेडकरनगर : बकरी चोरी के प्रयास की दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने घर में घुसकर द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:45 PM (IST)
चोरों ने दंपती के आंखों में केमिकल स्प्रे डाल पीटा
चोरों ने दंपती के आंखों में केमिकल स्प्रे डाल पीटा

अंबेडकरनगर : बकरी चोरी के प्रयास की दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने घर में घुसकर दंपती की आंखों में केमिकल युक्त दवा का छिड़काव कर उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। जबकि एक युवक पर ईंट पत्थरों से हमला बोल चोर साथ में रहे बोलेरो वाहन से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है। रविवार की देर रात स्थानीय कस्बे के निवासी आस मोहम्मद अपने परिजनों के साथ घर में सोए हुए थे। कस्बे के राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग के बीच में स्थित इनके घर पर हथियारबंद बकरी चोरों ने धावा बोल घर में बंधी बकरियों को चुराने लगे। बताया जाता है कि घर के पीछे नहर मार्ग के रास्ते से घर में घुसे चोरों की आहट सुनकर जब आस मोहम्मद व उनकी पत्नी नजरुल निशां ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो चोरों ने अपने पास रखे जहरीले केमिकल स्प्रे को दंपती के मुंह पर फेंक कर उन पर लाठी डंडों से हमला बोल मरणासन्न कर दिया। इस स्थिति में चोर बिना बकरी चुराए ही भागने में सफल रहे। इसी रात जहांगीरगंज कम्हरिया मार्ग पर सीएचसी के निकट फूश के मडहे में रह रही 55 वर्षीय वृद्ध संतरा पत्नी पुखराज को पीटकर घर में बंधी बकरियों को चोरों ने उड़ाने का प्रयास किया जिसमें पड़ोसी युवक दीपक सोनकर ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो चोरों ने उस पर ईंट पत्थर बरसाते हुए बोलेरो वाहन में सवार होकर भागने लगे। शोर पर जुटे लोगों की जवाबी कार्रवाई में चोरों के बोलेरो वाहन के पिछले हिस्से का शीशा भी इसी जद्दोजहद में क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ सके। सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन अगले सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।बता दें कि क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है। थानाध्यक्ष बीडी तिवारी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी