आज सभी सीएचसी पर लगेगी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की तिथि निर्धारित तिथि में आज सीएचसी कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:07 PM (IST)
आज सभी सीएचसी पर लगेगी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन
आज सभी सीएचसी पर लगेगी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन

अंबेडकरनगर: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की तिथि निर्धारित हो गई है। आज गुरुवार एवं इसके अगले दिन शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मियों से आह्वान किया है कि समय से पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं।

28 जनवरी को जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज समेत सभी नौ सीएचसी पर टीकाकरण होगा। इसमें अकबरपुर, टांडा, बसखारी, जहांगीरगंज, रामनगर, भियांव, भीटी, कटेहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर 100-100 कर्मचारियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीते 22 जनवरी को 1053 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया था।

-निजी कर्मचारी भी होंगे शामिल : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि निजी क्षेत्र के कुल 11 हजार 635 स्वास्थ्य कर्मी हैं। अब तक 1287 को ही टीका लगाया गया। इस बार सरकारी कर्मचारियों के साथ ही निजी क्षेत्र में काम करने वालों को भी टीका लगाया जाएगा।

------------

-कटेहरी में वैक्सीन पहुंचने पर उतारी आरती-

भीटी: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने समारोहपूर्वक स्वागत किया। चिकित्सकों, एएनएम, स्टाफ ने तालियां बजाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती उतारी। यहां 28 जनवरी को पहले चरण में 250 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अधीक्षक एसबी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर्स को आकर्षक तरीके से सजाया गया। इस दौरान डॉ. नलिनी सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. गौतम मिश्र, डॉ. मोहनीश रावत, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. अरविद मिश्र, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. तबस्सुम खान, भरत सिंह, स्टाफ नर्स मधुलिका मिश्रा, संध्या सिंह, वंदना यादव, फार्मासिस्ट उमाशंकर सिंह, मोतीलाल, अजय पटेल, देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।

------------

प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत 28 जनवरी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों से होगी। इसकी विभागीय तैयारी पूर्ण कर ली गई है और सभी चयनित स्थानों पर वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।

डॉ. अशोक कुमार, सीएमओ

chat bot
आपका साथी