3200 युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिला 111 करोड़ रुपये ऋण

रोजगार एवं स्वरोजगार की उम्मीदों को साकार कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:38 PM (IST)
3200 युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिला 111 करोड़ रुपये ऋण
3200 युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए मिला 111 करोड़ रुपये ऋण

अंबेडकरनगर: रोजगार एवं स्वरोजगार की उम्मीदों को साकार कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राहक संपर्क पहल अभियान का शुभारंभ हुआ। यहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं का लाभ युवाओं को दिया गया। आम नागरिकों तक इसे पहुंचाने में अग्रणी बैंक ने ग्राहक संपर्क पहल का आयोजन किया। बैंक आफ बड़ौदा के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों ने लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया।

मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी सैमुअल पाल, सीडीओ घनश्याम मीणा व बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, बड़ौदा आर-सेटी निदेशक की मौजूदगी में आयोजन परवान चढ़ा। लोहिया भवन में 18 बैंकों, बड़ौदा आर-सेटी एवं विभिन्न विभागों द्वारा ग्राहकों को जागरूक करने के लिए स्टाल लगाया गया। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ ने सभी स्टाल का अवलोकन कर ग्राहकों को वितरित होने वाले ऋणों के बारे में जानकारी ली। बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बड़ौदा आर-सेटी की प्रशंसा की। मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों ने 3200 लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपये ऋण का चेक वितरित किया। साथ ही ट्रैक्टर लोन लाभार्थियों को चाबी सौंपा। 18 बैंकों के 183 शाखाओं द्वारा 111 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। कृषि ऋण में 45 करोड़, व्यावसायिक ऋण में 35 करोड़, गृह ऋण में 10 करोड़, कार ऋण में पांच ऋण, सीसीएल में तीन करोड़, अन्य में 10 करोड़ का ऋण बांटा गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सर्वाधिक 41 करोड़ रुपये का ऋण दिया। बैंक की विभिन्न सुविधाओं को डिजिटल व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। यहां बीओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविद कुमार पांडेय ने कहा कि वित्तीय व डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बैकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदा करने को प्रेरित किया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक यादव, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक, बीओबी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह, एलडीएम आशीष सिंह ने लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा व मोहम्मद अरमान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी