संभावित तीसरी लहर आने से पहले टीकाकरण में जुटा प्रशासन

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में कोई चपेट में न आए इसके लिए बुजुर्गो व बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:32 PM (IST)
संभावित तीसरी लहर आने से पहले टीकाकरण में जुटा प्रशासन
संभावित तीसरी लहर आने से पहले टीकाकरण में जुटा प्रशासन

अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में कोई चपेट में न आए, इसके लिए बुजुर्गों, रोगियों, महिलाओं एवं युवाओं का अधिक से अधिक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करने में पूरी ताकत झोंक दी गई है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को होने वाले वृहद टीकाकरण का खाका रविवार को तैयार किया। योजनाबद्ध ढंग से टीकाकरण अभियान को निरंतरता से चलाए जाने के लिए प्लान तैयार किया गया।

गांवों में कैंप लगाने के साथ युवाओं, महिलाओं, अभिभावकों के टीकाकरण के लिए नए सिरे से केंद्र तय किए गए। डिप्टी सीएमओ डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए जिला चिकित्सालय में दो केंद्र के अलावा हर सीएचसी पर एक-एक केंद्र आरक्षित किया गया है।-------------

18 प्लस वालों को यहां लगेगा टीका : सीएचसी अकबरपुर, जिला अस्पताल, सीएचसी कटेहरी, स्वास्थ्य केंद्र भीटी, सीएचसी टांडा, सीएचसी बसखारी, स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज, स्वास्थ्य केंद्र भियांव तथा सीएचसी जलालपुर को नामित किया गया है। इसी तरह अभिभावकों के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी जलालपुर आरक्षित है।

--------

महिलाओं के लिए : जिला अस्पताल में दो केंद्र, महिला अस्पताल जलालपुर, मेडिकल कालेज सद्दरपुर को शामिल किया गया है।

--------------

इन गांवों में 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगेगा टीका : अकबरपुर ब्लाक के मंजीसा, उकरा, दुख्खर परमरूदाइन, बरधा भिऊरा, कटेहरी के शाहपुर परासी, खेंवार, मरथुआ सरैंया, कोड़रा, जलालपुर के रामपुर कला, सिपाह, दुधई, जफरपुर, जहांगीरगंज के विशुनपुर बजदहा, जोतपुर जोलहापुर, गनपतपुर, जैती, भियांव के रंडौली, उदया ओहमदपुर, रामगढ़, वल्लीपुर, भीटी के बीबीपुर सिटकहवां, मुस्तफाबाद, मानिकपुर, बेला, बसखारी के एकडंगी, बरही एदिलपुर, गोहिला, भूलेपुर, टांडा के पियारेपुर द्वितीय, पुंथर, रामपुर कला, आलमपुर धनोरा गांव को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी