बैनर टांगा गया न बोरा, हड़ताल पर सचिव

अंबेडकरनगर : बैनर टांगा गया न बोरा ओर न पैसा ही प्राप्त हो सका। साधन सहकारी समितियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:57 PM (IST)
बैनर टांगा गया न बोरा, हड़ताल पर सचिव
बैनर टांगा गया न बोरा, हड़ताल पर सचिव

अंबेडकरनगर : बैनर टांगा गया न बोरा ओर न पैसा ही प्राप्त हो सका। साधन सहकारी समितियों के सचिव हड़ताल पर हैं। जबकि एक दिन बाद ही धान खरीद शुरू होनी है। ऐसे में प्रशासन के समक्ष धान खरीद को शुरू कराने को लेकर चुनौती बनी हुई है। एक दिन बाद यानि एक नवंबर से क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू करने का निर्देश शासन का है, लेकिन इसी दिन क्रय केंद्र प्रभारी बनाए गए साधन सहकारी समितियों के सचिव लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने जाएंगे। इसके चलते किसानों को परेशानी उठाना स्वाभाविक है। भीटी व व कटेहरी विकास खंड में दर्जनभर क्रय केंद्र विभिन्न एजेंसियों के बनाए गए हैं। इनमें साधन सहकारी समिति सुमेरपुर, महरुआ, अन्नावा, औरंगनगर, जलालपुर परशुरामपुर, अशरफपुर बरवां शामिल हैं। इसके अलावा कर्मचारी कल्याण निगम ने बसंतपुर तथा मार्के¨टग विभाग ने भीटी व कटेहरी ब्लॉक मुख्यालयों पर क्रय केंद्र बनाया है। लेकिन अभी तक किसी भी क्रय केंद्र पर बैनर लगाए गए न ही उन्हें बोरा, पैसा व अन्य संसाधन ही मुहैया कराए गए। तमाम किसान धान बेचकर अर्जित पैसे से अपने बेटियों व बेटों की शादी व अन्य आवश्यक कार्य करने की योजना महीनों से बनाए बैठे हैं, लेकिन उनकी इस मंशा पर संकट के बादल खरीद शुरू होने से पहले ही मंडराने लगे हैं। ऐसे में किसान आढ़तियों क हाथों अपने कीमती फसल को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना तय है।-----------------------------

जिले में बनाए गए हैं 55 क्रय केंद्र-

अंबेडकरनगर : एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए जिले में इस बार 55 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए पांच एजेंसियों को नामित किया गया है। जिनके जिम्मे एक लाख 32 हजार छह सौ मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है।

-----------

-पूरी नहीं हो सकी क्रय केंद्र बनाने की मांग-भीटी : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में तीन क्रय केंद्र और बनाने की मांग की गई है। इस बावत विभाग ने जलालपुर परशुरामपुर, नगहरा व साधन सहकारी समिति भीटी के नाम से प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक जिलाधिकारी से स्वीकृति न मिलना बताया गया है।

------------

आज संसाधन मिलने की जताई गई संभावना-भीटी : कटेहरी के एडीओ अजय पांडेय व भीटी के एडीओ बीपी श्रीवास्तव ने बताया कि खरीद संबंधी संसाधन 31 अक्टूबर को उपलब्ध कराने की सूचना प्राप्त हुई है। संसाधन प्राप्त कर संबंधित क्रय केंद्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। साधन सहकारी समितियों के सचिवों के हड़ताल पर होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी