डाक सेवकों की हड़ताल से व्यवस्था ठप

अंबेडकरनगर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक सेवकों की हड़ताल श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 10:55 PM (IST)
डाक सेवकों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
डाक सेवकों की हड़ताल से व्यवस्था ठप

अंबेडकरनगर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक सेवकों की हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। डाक कर्मियों ने प्रधान डाकघर में धरना प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने की मांग की। हड़ताल के कारण डाक का आदान-प्रदान नहीं हो सका।

प्रधान डाक घर अकबरपुर में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि सरकार हमारी मांगें पूरी कर दे। हमको जनता के प्रति पूरी हमदर्दी है, लेकिन सरकार ने हमको मजबूर कर दिया है। सरकार यदि जीडीएस कमेटी की सिफारिशों को एआइजीडीएसयू के सुझावों के साथ लागू नहीं करती है तो डाक सेवक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मंडल सहायक सचिव संदीप मिश्र ने कहा कि सरकार को डाक सेवकों की मांगों को जल्द नहीं मानती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। हड़ताल के कारण पांचवें दिन भी विभागीय कार्य ठप रहा। इससे डाक न तो भेजी जा सकी और न ही वितरण हो सका। यही हाल जिले के अन्य डाकघरों में रहा। डाक सेवकों ने कामकाज ठपकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने में मुख्य रूप से नरेंद्रदेव तिवारी, मनोज ¨सह, अजय ¨सह, सुनील पांडेय, रामजगत यादव, सुनील तिवारी, रीना देवी, अनिरुद्ध पांडेय, राजितराम यादव आदि मौजूद रहे। हड़ताल के पांचवें दिन आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने आंदोलित कर्मियों का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी