मार्ग जाम करने पर शिवसेना के जिला प्रभारी को भेजा जेल

बीते माह भीटी ब्लॉक तिराहे पर मार्ग अवरुद्ध करने का मामला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:10 AM (IST)
मार्ग जाम करने पर शिवसेना के जिला प्रभारी को भेजा जेल
मार्ग जाम करने पर शिवसेना के जिला प्रभारी को भेजा जेल

अंबेडकरनगर : थानाक्षेत्र भीटी के ब्लॉक तिराहे पर गत माह मार्ग जाम करने के मुख्य आरोपित शिवसेना के जिला प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी 23 आरोपित अभी फरार हैं। भीटी थानाक्षेत्र के गांव काही के मजरे त्रिलोकपुर में भूमि पर कब्जे को लेकर गांव निवासी जनार्दन तिवारी तथा राममिलन तिवारी के बीच मारपीट हुई थी। ग्रामीणों ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर संदेह जताते हुए भीटी ब्लॉक तिराहे पर जमकर बवाल किया। इससे राहगीरों सहित एंबुलेंस व अन्य सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होने के साथ धारा 144 का उल्लंघन किया गया। एसएसआइ हरिश्चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रमुख अनूप कुमार त्रिपाठी, प्रद्युम्न तिवारी, श्रीकृष्ण तिवारी, अंबुज शुक्ला, राघवनंदन, किरन तथा इसी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी गंगोत्री उपाध्याय व धीरज उपाध्याय आदि आठ नामजद तथा 20 अज्ञात समेत 28 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, बलवा, 7-क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट, धारा 144 के उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को मुख्य आरोपित व शिवसेना के जिला प्रभारी अनूप त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी