परिषदीय 1582 स्कूलों पर प्रशासन का छापा, 279 शिक्षक मिले अनुपस्थित

पांचों तहसीलों के 1582 विद्यालयों पर सोमवार को प्रशासन ने एकाएक छापेमारी की गई काफी शिक्षक अनुपस्थित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:44 PM (IST)
परिषदीय 1582 स्कूलों पर प्रशासन का छापा, 279 शिक्षक मिले अनुपस्थित
परिषदीय 1582 स्कूलों पर प्रशासन का छापा, 279 शिक्षक मिले अनुपस्थित

अंबेडकरनगर : पांचों तहसीलों के 1582 विद्यालयों पर सोमवार को प्रशासन ने एकाएक छापेमारी की। जिला, तहसील, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की फौज को लेकर कर डीएम सैमअल पॉल एन ने औचक निरीक्षण कराया। बेसिक शिक्षा के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छापेमारी के दौरान 279 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इनका वेतन भुगतान रोक दिया है।

इस वृहद निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों की तमाम कमियां भी उगाजर हुई हैं। जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय सुकरौली का निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापक समेत सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र मौजूद मिले। खास बात रही कि छात्रों की उपस्थिति भी अच्छी दिखी। जबकि यहां शौचालय में पानी की आपूर्ति व दिव्यांग शौचालय भी नहीं मिला। कक्षा की फर्श में टाइल एवं विद्युतिकरण नहीं मिला। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया ने जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय बरेगा गए। यहां प्रधानाध्यापक अरूण कुमार यादव, सहायक अध्यापक मोहम्मद सफदर, विवेकपाल और पूजा पाठक मौजूद मिलीं। यहां पंजीयन 127 के सापेक्ष 78 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय के ठीक बगल तालाब होने से यहां बाउंड्रीवाल या तार लगाने की जरूरत है। प्राथमिक विद्यालय नरकटा में ग्राम सचिव प्रदीप कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया। विद्यालय में तैनात तीन शिक्षकों में दो उपस्थित मिले, तो शिक्षक संजीव कुमार पहली जुलाई से अनुपस्थित रहे। 61 पंजीयन के सापेक्ष महज 36 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन अधिकारी प्रवीण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लखमीपुर भियांव का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक समेत सभी चार शिक्षक मौजूद मिले। पंजीकृत 106 छात्रों के सापेक्ष 51 उपस्थित मिले। खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, पीडी राकेश प्रसाद, बीडीओ अनुपम सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय आदि अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सुबह नौ बजे स्कूल खुलते ही धावा बोला। हालांकि कहीं भी समय पर विद्यालय बंद रहने की सूचना नहीं मिली है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों एवं संविदा कर्मियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी