चांदपुर सड़क की होगी तकनीकी जांच

अंबेडकरनगर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदापुर में सड़क निर्माण में अनियमितता का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:45 PM (IST)
चांदपुर सड़क की होगी तकनीकी जांच
चांदपुर सड़क की होगी तकनीकी जांच

अंबेडकरनगर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदापुर में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने मामले की तकनीकी टीम से जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। करीब दशक भर पूर्व चंदापुर-रामबाबा मार्ग का निर्माण जिला पंचायत से हुआ था। उक्त सड़क करीब 700 मीटर तक उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक गत दिनों जिला पंचायत से उक्त गड्ढों को भरने के लिए 16 लाख रुपए की लागत से सड़क के लेपन का कार्य कराया गया। लेकिन सड़क दस दिन में ही उखड़ने लगी। गिट्टियां उखड़कर सड़क किनारे जमा हो गई। राहगीर फिसलकर गिरने के कारण घायल हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीएम रामशंकर ने बताया कि तकनीकी टीम से जांच के लिए संस्तुति सहित जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी