ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौटी पुलिस व राजस्व टीम

बंजर भूमि पर रखे गए टीनशेड को जेसीबी से हटाने पहुंची पुलिस व राजस्व टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौटी पुलिस व राजस्व टीम
ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौटी पुलिस व राजस्व टीम

विद्युतनगर (अंबेडकरनगर) : बंजर भूमि पर रखे गए टीनशेड को जेसीबी से हटाने पहुंची पुलिस व राजस्व टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। बसखारी के नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह राजस्व टीम व स्थानीय पुलिस के साथ तहसील क्षेत्र के भिदूण टड़वा ओझा गांव में रामजन्म मौर्य द्वारा घर से सटाकर बंजर भूमि पर रखे गए टीनशेड को जेसीबी मशीन से हटवाने पहुंचे। राजस्व टीम कोई कार्रवाई करती इससे पूर्व ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों का आरोप है जिस व्यक्ति की शिकायत पर राजस्व टीम कार्रवाई कर रही हैं उसने स्वयं बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। आरोप है राजस्व टीम एकतरफा कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों के विरोध पर राजस्व टीम को वापस लौटना पड़ा। नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह ने बताया किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो जांचोपरांत कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी