युवाओं को नशे की लत से बचाए पुलिस

अंबेडकरनगर : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध को लागू करने में पुलिस सहयोग करें, ताकि य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:31 PM (IST)
युवाओं को नशे की लत से बचाए पुलिस
युवाओं को नशे की लत से बचाए पुलिस

अंबेडकरनगर : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध को लागू करने में पुलिस सहयोग करें, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके। शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध है। इसमें मनमानी करने पर विभाग के साथ पुलिस भी कार्रवाई करेगी। उक्त बातें तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. सर्वेश कुमार ने कहीं। वे रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. सर्वेश ने कहा कि पुलिस के साथ नवयुवक भी इस अभियान में अपना योगदान दें और तंबाकू से दूर रहें। इसे प्रभावी बनाने के लिए जनपद एवं ब्लाक स्तर पर गठित टीम के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के क्षेत्रीय समन्वयक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि धाराओं के उल्लंघन करने पर 200 रूपये तक का जुर्माना देना होगा। डॉ. आशुतोष ¨सह ने कार्यक्रम को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि कोटपा-2003 के विभिन्न प्रावधानों में निहित धाराओं का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिला चिकित्सालय में तंबाकू उन्मूलन केंद्र की स्थापना की गई है। यहां तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श एवं दवा की व्यवस्था है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उक्त के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक रामानंद राय, सभी थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी