मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पशु तस्कर व सिपाही घायल, दो फरार

कटका थाने के मुंडेहरा गांव के निकट पुलिस व अंतरजनपदीय पशु तस्करों और पुलिस में आमना सामना हुआ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:25 PM (IST)
मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पशु तस्कर व सिपाही घायल, दो फरार
मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पशु तस्कर व सिपाही घायल, दो फरार

अंबेडकरनगर : कटका थाने के मुंडेहरा गांव के निकट पुलिस व अंतरजनपदीय पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से एक सिपाही व एक तस्कर घायल हुआ है। पुलिस ने घायल समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। घायल व पकड़े गए तस्करों पर आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर व वाराणसी जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गुरुवार की देर रात जैतपुर पुलिस को चकमा देकर पशु तस्करों का एक गिरोह नेवादा बाजार से मुंडेहरा की तरफ भाग निकला। थानाध्यक्ष जैतपुर की सूचना पर कटका बाजार में अलर्ट पुलिस ने वाहन आते दे़ख उसे रुकने का इशारा किया तो पशु तस्कर गाड़ी मोड़ पुन: मुंडेहरा की तरफ रवाना हो गए। मुंडेहरा बाजार के निकट पिकअप नहर के किनारे फंस गई। पुलिस ने वाहन को घेर लिया। इस बीच तस्करों ने पुलिस पर फायरिग की, इसमें कांस्टेबल मोनू चौधरी घायल हो गया, जबकि थानाध्यक्ष कटका की गोली से पशु तस्कर शाहनवाज उर्फ सेराज निवासी इमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ घायल हो गया। पकड़े गए दो अन्य तस्करों में मोहम्मद हारिश उर्फ अब्दुल्ला निवासी गुंडियार कोतवाली फूलपुर आजमगढ़ व जैनुद्दीन शेख उर्फ मिथुन सैदपुर थाना खेतासराय जौनपुर का रहने वाला है। घायल तस्कर का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, जबकि दो पकड़े गए तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कटका थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के अलावा उपनिरीक्षक विनोद प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल सुनील यादव, प्रवीण यादव, मोनू चौधरी, शशिकांत मौर्य, देवेश, उमाशंकर मौर्य, प्रदीप यादव तथा थानाध्यक्ष जैतपुर जयप्रकाश सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। सीओ कृष्णकांत शुक्ल ने बताया कि आरोपितों से कुछ और सुराग मिले हैं, उन मामलों की भी छानबीन की जा रही है।

-घायल पशु तस्कर पर हैं डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे : मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर शाहनवाज पर गैंगस्टर एक्ट के साथ आजमगढ़ जनपद के अहिरौला, फूलपुर, जहानागंज, गोरखपुर जनपद के सिकरी थाना, अंबेडकरनगर के थाना महरुआ, हंसवर तथा कटका में 18 मुकदमे दर्ज हैं। मोहम्मद हारिश पर भी पुलिस रिकार्ड में आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर व अंबेडकरनगर में 13 मुकदमे हैं। जैनुद्दीन पर पूर्व में दो आपराधिक मुकदमे हैं।

chat bot
आपका साथी