अंतरजनपदीय चोर गिरोह पर पुलिस को शक

अहिरौली थानाक्षेत्र में सेल्समैन हत्याकांड का मामला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 12:11 AM (IST)
अंतरजनपदीय चोर गिरोह पर पुलिस को शक
अंतरजनपदीय चोर गिरोह पर पुलिस को शक

अंबेडकरनगर : अहिरौली थानाक्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन हत्याकांड में पुलिस का शक भट्ठे पर काम करने वाले अंतरजनपदीय चोर गिरोह पर टिकी है। चोरी की नियत से यह गिरोह घर में घुसता है। विरोध करने पर हत्या कर लूटपाट को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्यों की मौजूदगी भी घटना के समय इसी थानाक्षेत्र के एक भट्ठे पर मिली है। अभी वे फरार है। इससे पुलिस के शक को बल मिला है। स्वाट समेत पुलिस की तीनों टीमें संबंधित जिलों में इनकी कुंडली खंगाल रही हैं। पुलिस के रडार पर आया संगठित गिरोह पेशेवर तथा अंतरजनपदीय है। प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, संतकबीरनगर, बस्ती जिलों में गिरोह का आपराधिक इतिहास है। विभिन्न थानों में कई मुकदमें भी उनके खिलाफ दर्ज हैं। जिलों के संबंधित थानों से पुलिस टीमें संपर्क में है। पुलिस कई मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर टोह लेने में जुटी है। थानाक्षेत्र के अहिरौली बाजार निवासी राम बचन जायसवाल इसी थानाक्षेत्र के अन्नावां बाजार स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की गत माह सोते समय दुकान के अंदर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था। दुकान में रखा 15 हजार रुपये नकद व दो पेटी शराब लूट फरार हो गए। दो दिन बाद घायल की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी के निर्देश पर स्वाट समेत पुलिस की तीन टीमें घटना के राजफाश में लगाई गई। शुरुआती जांच में पुलिस का शक पांच स्थानीय युवकों पर था। पूछताछ में उनकी संलिप्तता की पुष्टि न होने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्धों की तलाश तथा मामले की जांच की जा रही है। मारपीट के नौ आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : भीटी थानाक्षेत्र के गांव चंगई पांडेय पूरा में 15 दिन पहले पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों, धारदार हथियारों से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों पर बलबा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए थे। गांव निवासी हरीराम तथा नीलम के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष से हरीराम तथा उनकी पत्नी तथा दूसरे पक्ष से राकेश कुमार, उनकी पत्नी नीलम तथा उनका पुत्र निशेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। नीलम का आरोप है कि विपक्षी उनके गले से सोने की चेन भी छीन लिया। नीलम की तहरीर पर पुलिस ने पवन, राकेश, हरीराम, पंचम, रामू तथा हरीराम की तहरीर पर राकेश, पवन, अनिल तथा लिटिल पर मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच में चेन छीनने की पुष्टि नहीं हुई। दोनों पक्षों की तहरीर बिलंब से मिलने के कारण मुकदमा दर्ज करने में देरी हुई। जांच की जा रही है। गबन का मुकदमा दर्ज करने की कवायद तेज

अंबेडकरनगर: प्रकाश इंटर कॉलेज मरौचा में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिए विभाग को गुमराह कर निकाले गए 65 हजार के गबन में मुकदमा दर्ज कराने की कवायद तेज हो गई है। विभाग ने आदेश की प्रति बसखारी थाने में भेजकर मुकदमा पंजीकृत करने की संस्तुति की है। मुकदमा पंजीकृत करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए थानाध्यक्ष ने समाज कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।

बिना मान्यता के प्रकाश इंटर कॉलेज मरौचा ने सत्र 2013-14 तथा 14-15 के अल्पसंख्यक छात्रों का आंकड़ा प्रस्तुत कर धन का गबन कर लिया। इसकी शिकायत शुकुल बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अल्पसंख्यक विभाग में की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तकनीकी समस्या को दूरकर जल्द ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी