पति, ससुर समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर प्रसावां गांव की निशां की संदिग्ध परिस्थितियों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 09:30 PM (IST)
पति, ससुर समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
पति, ससुर समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर प्रसावां गांव की निशां की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने पति, ससुर समेत पांच व्यक्तियों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या, हत्या की साजिश आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। निशां की गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पीड़ित पिता मिठाई लाल ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगाया कि गत वर्ष निशां को गांव निवासी रवींद्र अपने पिता हरिप्रताप व मिल्लू उर्फ लौटू व प्रमिला के सहयोग से शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। तब बहकावे में आकर निशां रवींद्र के साथ रहने को राजी हो गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद रवींद्र मेरी पुत्री को मारपीट कर परेशान करता था। इसकी सूचना टेलीफोन पर पुत्री अपनी बहन को देती थी। उसकी कोई मदद हम लोग नहीं कर पाण्। पहली फरवरी को मेरी पुत्री को जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिला दिया। अधिक रक्तस्त्राव से गर्भ में पल रहे बच्चे और निशां की मौत हो गई। निशां ने मेरी पुत्री ममता को बताया था कि मेरा जबरिया गर्भपात कराना चाहते हैं। रवींद्र की मां बासमती, पिता हरिप्रताप मौसी प्रमिला बहनोई अवधेश ने षडयंत्र किया है। कोतवाल राम लखन पटेल ने बताया कि पीड़ित पिता के तहरीर पर रवींद्र, हरिप्रताप, बासमती, प्रमिला अवधेश के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या, हत्या का षड़यंत्र करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी