आजादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद के परिवारजन को किया गया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 01:02 AM (IST)
आजादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर किया याद
आजादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

अंबेडकरनगर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। सभी ब्लाकों में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां अधिकारियों-कर्मचारियों ने अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर उनकी वीर गाथा को याद किया।

ब्लाक अकबरपुर में सीडीओ घनश्याम मीणा, एडीएम डा. पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर सरिता गुप्ता, उपजिलाधिकारी मोईनुल इस्लाम, एनआरएलएम उपायुक्त आरबी यादव, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, पीडी राकेश प्रसाद, सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। सीडीओ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवारजन को माला पहनाई और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

राजेसुल्तानपुर : यहां 23 अगस्त 1942 को अमर सेनानी वसुधा सिंह की अगुआई में मवेशी बाग में क्रांतिकारियों की जनसभा आयोजित की गई थी। अंग्रेज दारोगा व सिपाही क्रांतिकारियों की हत्या करना चाहते थे। सेनानियों से संघर्ष में दारोगा और सिपाही मारे गए। वर्तमान में इस स्थल पर गांधी स्मारक इंटर कालेज है। यहां अमर शहीद वसुधा सिंह स्मारक की स्थापना की गई है। प्रभारी प्रधानाचार्य हरिप्रसाद यादव, सुभाष राम, जियालाल, संतोष सिंह, सुनील कुमार, दिनेश यादव, श्यामकेतु सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

किछौछा : बसखारी ब्लाक में अमर शहीद स्थली पर बीडीओ राजमंगल चौधरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने फूल माला चढ़ाया। काकोरी कांड में वीर जवानों द्वारा किए गए कार्य को याद किया गया। रामकेश मौर्य, सुधीर चतुर्वेदी, रसूल अहमद, सरफराज अहमद, आशाराम मौर्य, फूलचंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी