पहितीपुर बाजार की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख बाजार पहितीपुर व आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST)
पहितीपुर बाजार की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त
पहितीपुर बाजार की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

अंबेडकरनगर : कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख बाजार पहितीपुर व आसपास के गांवों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टेकनपुर गांव में रामलीला का उदघाटन करने आए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशीष पांडेय दीपू तथा पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग की। नेताद्वय ने बताया कि शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर बाजार में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाकर समस्या का निराकरण कराएगा। लो वोल्टेज तथा ओवरलोडिग की समस्या से कृषि कार्य, उद्योग आदि प्रभावित है। बाजार में लगा ट्रांसफार्मर महीने में दो से तीन बार जलता है। विभागीय कर्मी हमेशा जुगाड़ से आपूर्ति बहाल कर चले जाते हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में बजरंगी तिवारी, रोशन लाल, युवा नेता प्रमोद पटेल, पूर्व प्रधान रामकुमार, रामलीला समिति के अध्यक्ष यशवंत वर्मा, प्रबंधक रणविजय वर्मा, घनश्याम वर्मा, रामजीत वर्मा, प्रवीण वर्मा, रामकुमार वर्मा, अभिषेक वर्मा, हौसला प्रसाद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी