यात्रियों की जेब पर डग्गामार बस संचालक डाल रहे डाका

जिला से लेकर ग्रामीणांचल तक 50 से अधिक डग्गामार बस टूरिस्ट परमिट पर डग्गामारी कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:16 PM (IST)
यात्रियों की जेब पर डग्गामार बस संचालक डाल रहे डाका
यात्रियों की जेब पर डग्गामार बस संचालक डाल रहे डाका

अंबेडकरनगर : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल तक 50 से अधिक डग्गामार बस टूरिस्ट परमिट पर चल रहे हैं। इनको सवारी ढोने की अनुमति नहीं है, लेकिन पुलिस और उपसंभागीय विभाग की शह पर इन बसों को सुबह-शाम कभी भी प्रमुख चौराहों पर सवारी भरते देखा जा सकता है। इन बसों में यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है।

डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ इनकी मनमानी और बढ़ गई है। रोडवेज बस के सापेक्ष इन बसों ने किराया दोगुना कर दिया है। महज 25 किलोमीटर की यात्रा के लिए 50 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। इसके चलते आए दिन यात्रियों और बस संचालकों के बीच नोकझोंक होती रहती है। विरोध करने पर यात्रियों से बदसलूकी भी की जाती है। रोजाना सुबह चार बजे से सड़कों पर दिखने वाली ये बसें जलालपुर, मालीपुर, बसखारी, टांडा से लखनऊ और दिल्ली के लिए रवाना होती हैं। इन बसों से रोडवेज को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है। इसके बावजूद इनपर कार्रवाई नहीं हो रही है।

डीएम के पत्र का भी नहीं कोई असर: बीते माह जिलाधिकारी सैमुअल पाल के पास शासन से एक पत्र आया था, जिसमें इन बसों द्वारा मनमाना किराया वसूलने का जिक्र किया गया था। डीएम ने तत्समय संबंधित विभाग को पत्र भेज बसों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक एक भी बस पर कार्रवाई नहीं की गई।

-----------

स्टेशन -रोडवेज का किराया - डग्गामारों का किराया

अयोध्या : 78-110

लखनऊ-250-350

कानपुर: 348-450

आजमगढ़ : 59-100

बस्ती: 74-125

सुलतानपुर : 85-125

प्रयागराज: 208-350

-----------

वातानुकूलित :

स्टेशन- रोडवेज- निजी बस

अयोध्या: 102-250

लखनऊ: 335-700

दिल्ली : 1139-3000

------------------

इन बसों की मनमानी की शिकायत मिल रही है। पुलिस बल के साथ इन बसों की चेकिग कर कार्रवाई की जाएगी।

बीडी मिश्र, एआरटीओ

chat bot
आपका साथी