केंद्र बढ़ाने के साथ गांवों में युवाओं का टीकाकरण शुरू

कम अवधि में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है युवाओं में टीकाकरण में विशेष रुचि ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST)
केंद्र बढ़ाने के साथ गांवों में युवाओं का टीकाकरण शुरू
केंद्र बढ़ाने के साथ गांवों में युवाओं का टीकाकरण शुरू

अंबेडकरनगर: कम अवधि में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर कोरोना महामारी से बचाया जा सके, इसी उद्देश्य से टीका केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ अब गांवों में भी 18 वर्ष से ऊपर वालों को टीका लगाना शुरू कर दिया गया है। पंजीयन भी तत्काल केंद्र पर ही किया जा रहा है। इससे लक्ष्य के सापेक्ष डेढ़ गुना अधिक टीका लगना शुरू हो गया है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने केंद्रों तक पहुंचे। इस दौरान 8100 के लक्ष्य के सापेक्ष रिकार्ड 13538 लोगों को टीका लगाया गया, इसमें युवाओं के मुकाबले 45 पार उम्र के लोगों की संख्या काफी अधिक रही। इससे पहले सोमवार को निर्धारित लक्ष्य 8100 के सापेक्ष 12100 लोगों को टीका लगाया गया था।

जिला चिकित्सालय के साथ गांवों में टीका लगवाने के लिए लोग केंद्रों तक पहुंचे। यहां पर 45 वर्ष से अधिक लोगों के साथ अब युवाओं को भी यह सुविधा प्रदान कर दी गई है। मेडिकल कालेज, सीएचसी के अलावा चयनित 36 गांवों में चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण करने के लिए सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा, एसीएमओ डा. एके गुप्त, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हेमंत कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. संजय वर्मा एवं नोडल अधिकारी ने भी अलग-अलग केंद्रों का दौरा किया।

57 केंद्रों पर 13538 को लगा टीका : टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 5120 को टीका लगाया गया, वहीं 45 से अधिक उम्र वालों में 7728 के साथ 36 अभिभावकों, 144 महिलाओं को टीका लगाया गया। इसके अलावा 481 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी