धान क्रय केंद्रों पर अधूरे मिले अभिलेख, प्रभारी को फटकार

सहकारिता विभाग के सहायक उपनिबंधक प्रवीण कुमार और एडीसीओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को समझा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:19 PM (IST)
धान क्रय केंद्रों पर अधूरे मिले अभिलेख, प्रभारी को फटकार
धान क्रय केंद्रों पर अधूरे मिले अभिलेख, प्रभारी को फटकार

अंबेडकरनगर : सहकारिता विभाग के सहायक उपनिबंधक प्रवीण कुमार और एडीसीओ राजेश कुमार ने भीटी तहसील के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। पत्रावली, संसाधन, गोदाम, कांटे, कार्यालय और खरीदे गए धान के रखरखाव का निरीक्षण किया। रनीवां क्रय केंद्र पर अभिलेख अपूर्ण मिलने पर केंद्र प्रभारी आदर्श सिंह को चेतावनी के साथ इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। क्रयकेंद्र प्रभारियों को मानक के अनुरूप खरीद में तेजी लाने को निर्देशित किया। एआर तथा एडीसीओ ने धान क्रय केंद्र मुस्तफाबाद, जलालपुर, भीटी तथा रनीवा का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर क्रय पट्टिका व बोरों पर कोडिग नहीं मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए भीटी के केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी, मुस्तफाबाद के सत्यनारायण यादव, जलालपुर के गिरीश कुमार गिरि को राइस मिलरों से कोड नंबर लेकर बोरों पर तत्काल कोडिग कराने का निर्देश दिया। खरीदे गए धान को गोदाम से मिलों पर भेजने के साथ प्रतिदिन का अपडेट देने को भी कहा। साधन सहकारी समिति भीटी पर पीसीएफ के क्रय केंद्र पर एक हजार क्विटल धान की खरीद मिली। केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। एआर प्रवीण कुमार ने बताया कि किसानों को सहूलियत देने और केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

----------

सम्मनपुर : अकबरपुर विकासखंड के रामपुर रामपट्टी केंद्र पर सुस्त रफ्तार से धान की खरीद की जा रही है। यहां ड्यूटी पर तैनात सचिव के पुत्र धीरज मिश्र ने बताया कि शुक्रवार तक एक हजार 39 क्विटल धान की खरीद हुई है। शुक्रवार को रामपुर रामपट्टी के किसान संतोष पाठक का दो ट्राली धान आया, लेकिन पंखा खराब होने से खरीद बंद रही। समिति के सचिव राजेश कुमार मिश्रा ड्यूटी से नदारद मिले। उनकी जगह पर उनका पुत्र धीरज मिश्रा ड्यूटी करता हुआ पाया गया। अमौली मोहद्दीनपुर धान खरीद केंद्र पर किसानों ने बताया कि तौल कराने के लिए जनरेटर लेकर आना पड़ता है। सचिव राम अनुज यादव का कहना है कि जबतक बिजली रहती है तब तक तौल की जाती है। बिजली न रहने की दशा में जनरेटर लाने वाले की खरीद की जाती है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी