एनएचएम संविदाकर्मी हड़ताल पर, लड़खड़ाई चिकित्सीय सेवाएं

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी मंगलवार को मानदेय बीमा स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन का दौर चलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:51 PM (IST)
एनएचएम संविदाकर्मी हड़ताल पर, लड़खड़ाई चिकित्सीय सेवाएं
एनएचएम संविदाकर्मी हड़ताल पर, लड़खड़ाई चिकित्सीय सेवाएं

अंबेडकरनगर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी मंगलवार को मानदेय, बीमा, स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे और सीएमओ कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इससे जिला चिकित्सालय में टीकाकरण सहित कई चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित रहीं। लोग काफी परेशान दिखे। टीकाकरण भी नहीं हो सका।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सीएमओ कार्यालय पर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें डाक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट आदि अपने-अपने कार्यों को छोड़कर पहुंचे थे। ऐसे में जिला चिकित्सालय का टीकाकरण कक्ष पूरी तरह बंद रहा। इसके अलावा जांच, फिजियोथेरेपी, दवा वितरण कक्ष, एंटी रैबीज कक्ष पूरी तरह सूने पड़े रहे। जिला चिकित्सालय पहुंचे शिवराम, सुनील कुमार, सविता देवी आदि ने बताया कि कर्मचारियों के नहीं होने से जांच और टीकाकरण नहीं हो सका।

उधर, संगठन के जिलाध्यक्ष वंशमणि पांडेय ने बताया कि कर्मचारियों के लिए कोई वेतन पालिसी न होने के कारण पिछले लगभग 16 वर्षों से अनवरत कार्य कर रहे हैं। एक समान पद और एक समान योग्यता होते हुए भी हम संविदा कर्मियों को एक समान मानदेय नहीं मिल रहा है। हमको वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा की भांति यहां के भी एनएचएम संविदा कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ दिया जाए। डीपीएम अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को पद अनुरूप निर्धारित मानदेय नहीं मिल पा रहा है, इसलिए आउटसोर्स व्यवस्था समाप्त कर सभी कर्मचारियों को समाहित किया जाए। आशा बहू का एक नियत मानदेय निर्धारित किया जाए, ताकि उनके परिवार का भी भरण पोषण सुगमता से हो सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी तक तक प्रदर्शन चलता रहेगा। प्रदर्शन के दौरान सीएमओ को सात सूत्री मांगपत्र भी सौंपा गया। धरने में डा. राहुल श्रीवास्तव, डा. आशा उपाध्याय, डा. आमिर अब्बास, डा. मनीष वर्मा, डा. बृजेश, विजय कुमार उपाध्याय, संघमित्रा बौद्ध, संध्या सिंह, रीमा, संध्या, विवेक तिवारी, संदीप, रंजीत, सर्वेश, रणधीर, अरविद पाठक, विवेक, राजन माथुर, सरोज गिरी, सीमा, कंचन, पवन वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, दीप्ति, संजीव सिंह, नूरुद्दीन, डा. मसूद, विनोद कुमार, लल्लन प्रसाद, अंजनी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी