नेटवर्क की समस्या से डाकघर का कामकाज बाधित

हृद्गह्ल2श्रह्मद्म श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व हृद्गह्ल2श्रह्मद्म श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व हृद्गह्ल2श्रह्मद्म श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व हृद्गह्ल2श्रह्मद्म श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:22 AM (IST)
नेटवर्क की समस्या से डाकघर का कामकाज बाधित
नेटवर्क की समस्या से डाकघर का कामकाज बाधित

अंबेडकरनगर : डाकघर शाखा मालीपुर में संचार निगम की लापरवाही से गत 15 दिनों से नेटवर्क के खराबी के चलते कामकाज बाधित है। खाताधारक जहां अपने खाते में जमा निकासी को लेकर परेशान हैं, वहीं पंजीकृत पार्सलों का ढेर लगा है। शादी ब्याह का मौसम ऊपर से किसानों की फसलों की कटाई के लिए रुपया की जरूरत है।

नेटवर्क की समस्या के चलते उपभोक्ता इस चटख धूप में डाक शाखा तक दौड़ने को विवश है। कमजोर नेटवर्क की समस्या इस शाखा का पीछा नहीं छोड़ रही है। आये दिन बाधित नेटवर्क की समस्या से जहां कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की झिड़की सुननी पड़ रही है। निगम की लापरवाही के चलते क्षेत्र के बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता भी अब परेशान हैं। सरिता निवासी कुलहियापट्टी का नेटवर्क की समस्या के चलते आरडी के चेक के लाले हैं। दर्जनों शाखा एजेंट यहां बैठकर अपना नेटवर्क ठीक होने का इंतजार करते नजर आते हैं। रामपुर दुबे गांव के राजेश चंद्र, जगतुपुर के बच्चूलाल, कचपुरा के मेवालाल यादव समेत दर्जनों उपभोक्ता भुगतान पाने के लिए परिक्रमा कर रहे हैं। इसकी जानकारी के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों से बात करना दूभर है, वजह सीयूजी नंबर भी सरकारी है जिसमें नेटवर्क ही नहीं रहता हैं।

chat bot
आपका साथी