एनईआर गोरखपुर ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती

उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के खिलाड़ियों ने गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल टीम विजयी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:00 PM (IST)
एनईआर गोरखपुर ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती
एनईआर गोरखपुर ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती

अंबेडकरनगर : उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के खिलाड़ियों ने गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल टीम को शिकस्त देकर स्व. शेरबहादुर सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। दूसरे दिन खेल का उदघाटन सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश यादव रहे।

फाइनल मुकाबला चार सेटों में खेला गया। एनईआर गोरखपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी सेटों में 25-23, 25-20, 25-22 व 35-33 से जीत दर्ज की। पहला सेमीफाइनल मैच एनईआर गोरखपुर और यूपी पुलिस लखनऊ के मध्य खेला गया। बेस्ट ऑफ फाइव मुकाबले में एनईआर गोरखपुर ने यूपी पुलिस लखनऊ को 3-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीएवी गोरखपुर की टीम ने टीडी कॉलेज जौनपुर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।

एनईआर गोरखपुर के विजेता टीम के कप्तान अतुल सिंह को 31 हजार रुपये और मेडल, उपविजेता टीम के कप्तान अभय को 21 हजार रुपये और मेडल देकर सम्मानित किया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनईआर गोरखपुर के खिलाड़ी सोनू सिंह को पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह ने मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने वाले गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट टीम के खिलाड़ी अभय को अयोध्या हनुमानजी मंदिर के पुजारी बाबा घनश्याम दास पहलवान ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया। एनईआर गोरखपुर टीम के खिलाड़ी गुरु को बेस्ट डिफेंसर का खिताब दिया गया। मैच रेफरी की भूमिका सीपी सिंह ने निभाई। कमेंट्रेटर राकेश कुमार रहे। शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि खेल सद्भाव व अमन चैन का संवाहक है। प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि खिलाड़ी देश व प्रदेश को पहचान दिलाते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील है। गांवों से लेकर शहरों तक खेल के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अयोध्या संतोष कुमार सिंह, सीडीपीओ बलराम सिंह, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी कमर हयात, एसडीएम जलालपुर भरतलाल सरोज, सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल मनीष कुमार सिंह समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजक डॉ. राजेश सिंह ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी