कोरोना के खौफ और लाकडाउन से थमा एसी, फ्रिज का कारोबार

पिछले वर्ष भी गर्मी में बंद रहीं दुकानें इस वर्ष भी लगा लाकडाउन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:04 PM (IST)
कोरोना के खौफ और लाकडाउन से थमा एसी, फ्रिज का कारोबार
कोरोना के खौफ और लाकडाउन से थमा एसी, फ्रिज का कारोबार

अंबेडकरनगर: बढ़ते कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देख लोगों ने एसी-फ्रिज से कन्नी काट ली है। घरों में पहले से लगी इन वस्तुओं का इस्तेमाल कम करने के साथ नई की खरीदारी करीब-करीब ठप हो गई है। पिछले वर्ष भी गर्मी में बंद रहीं दुकानें, इस वर्ष भी लगा लाकडाउन के चलते परेशानी हुई थी।

कूलर की बिक्री में भी जबर्दस्त गिरावट आई है। गर्मी से बचने के लिए पंखों की मांग जरूर बनी हुई है।

अकबरपुर में एसी-फ्रिज के कारोबारी बताते हैं कि कोरोना वायरस के चलते इन चीजों की बिक्री सिमट गई है। लोग ठंड रखने वाली चीजों से दूर हो रहे हैं। लाकडाउन के चलते अभी दुकानें बंद हैं, लेकिन इससे पहले भी एसी-कूलर की बिक्री गत वर्ष की अपेक्षा 50 फीसद से कम रही है। इस बार शादी-विवाह में दान देने के लिए लोग कूलर-पंखे को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। ज्यादातर लोग खुशी-खुशी गर्मी झेलने को तैयार हैं, लेकिन ठंड को कतई नहीं अपना रहे। व्यापारी शफीक अहमद ने बताया कि इन चीजों की मांग बहुत कम हो गई है। इधर 10 दिन से लाकडाउन है, इससे दुकान पूरी तरह बंद है। आनलाइन बुकिग नहीं आ रही है। मार्च के बाद अप्रैल में 80 से 90 फीसद बिक्री में कमी आई है।

वहीं, कुछ व्यापारियों का कहना है कि मार्च में एडवांस बुकिग हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते ग्राहक आर्डर रद कर रहे हैं। उनके मुताबिक पिछले वर्ष भी लाकडाउन के चलते गर्मी से राहत देने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री नहीं हुई। इस साल उससे भी बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी