मोबाइल का गलत इस्तेमाल समाज में पैदा करता है बुराई

अंबेडकरनगर: नगर क्षेत्र टांडा के मोहल्ला सकरावल मदीना मस्जिद के निकट अदारह शरैय्या के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:39 PM (IST)
मोबाइल का गलत इस्तेमाल समाज में पैदा करता है बुराई
मोबाइल का गलत इस्तेमाल समाज में पैदा करता है बुराई

अंबेडकरनगर: नगर क्षेत्र टांडा के मोहल्ला सकरावल मदीना मस्जिद के निकट अदारह शरैय्या के निकट दस्तार हिफ्ज का सालाना जलसा आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद मुस्लिम व संरक्षता मौलाना मुख्तार अहमद मंजरी इमाम ईदगाह टांडा ने किया। मौलाना शमीम र•ा नि•ामी कलकत्तवी ने कहा कि मोबाइल का गलत उपयोग समाज में तमाम बुराइयां पैदा करता है। इसके खराब अंजाम होते हैं। इससे हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे कौम को इस्लाम के बताए हुए कानून को मजबूती से मानना चाहिए। मौलाना अबरार अहमद ने कहा कि इस्लाम धर्म के पेशवा के जन्मोत्सव से लेकर उनके जीवन परिचय का विस्तृत व्याख्यान किया। अदारह शरैय्या जो एक धार्मिक व सामाजिक संस्था है उनके माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं से व टांडा सहित पूरे जनपद से ह•ारत मोहम्मद के जयंती के अवसर पर आतिशबाजी, डीजे, बेमकसद नारों और अन्य फालतू काम से परहेज करें। कार्यक्रम में पवित्र कुरआन शरीफ का हा़िफ•ा करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व इनाम आदि दिया गया। मौलाना जमा, मौलाना फैय्याजुद्दीन, हाफिज बदरु•ा्•ामा, अतीक अहमद, मोहिउद्दीन, मोहम्मद आदिल, कमर अहमद, हाफिज तौफीक अहमद, मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद गुड्डू, हाफिज सिराज अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी