मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक समेत सात कोरोना पॉजिटिव

-बेवाना थाना के दो सिपाही भी संक्रमित विभाग में हड़कंप -लगातार एल-वन हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले हो रहे पीड़ित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:25 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक समेत सात कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक समेत सात कोरोना पॉजिटिव

अंबेडकरनगर : कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बचाव को लेकर कोरोना योद्धा के रूप में सक्रिय डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व पुलिस कर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार देरशाम व बुधवार को आई रिपोर्ट में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में तैनात जूनियर डॉक्टर, बेवाना थाने के दो सिपाही समेत सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर गत एक सप्ताह से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। मंगलवार को उन्हें बुखार की शिकायत हुई तो उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई ,जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डॉक्टर को कॉलेज में ही आइसोलेट किया गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में बसखारी ब्लॉक के अलग-अलग गांव के तीन व अकबरपुर ब्लॉक में तीन मरीज मिले हैं। इसमें दो बेवाना थाने के सिपाही हैं। इस तरह कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 413 हो गई है। नौ लोग और स्वस्थ हुए हैं। इस तरह स्वस्थ होने वाली संख्या 239 हो गई है। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में एक्टिव केस 161 हो गया है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को 640 नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जहां भी संक्रमित मिले हैं उसे सील करते हुए संपर्क में आए लोगों का नमूना संकलित कराया जा रहा है। वहां सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जा रही है।

-फायर कर्मियों ने किया सैनिटाइज

मुबारकपुर : टांडा तहसील परिसर को बुधवार को फायर स्टेशन कर्मी राजवीर सिंह, रामचंद्र यादव, होमगार्ड रविशंकर पटेल, विपिन यादव ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइज किया गया। अधिवक्ता संघ टांडा के वरिष्ठ अधिवक्ता अशरफ हुसैन अंसारी, महेन्द्र मिश्रा, राजेश सिंह, राम नरेश कन्नौजिया, मोहम्मद शाहिद ,आनंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी