व्यायाम व जागरूकता से मधुमेह रोग को करें दूर

अंबेडकरनगर : विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर नगर के साबुन गली में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:11 PM (IST)
व्यायाम व जागरूकता से मधुमेह रोग को करें दूर
व्यायाम व जागरूकता से मधुमेह रोग को करें दूर

अंबेडकरनगर : विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर नगर के साबुन गली में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज अकबरपुर के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सालिकराम पासवान ने कहा कि खानपान की गलत शैली और जीवन जीने की कला में तेजी से बदलाव आया है। इससे मनुष्यों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसमें मधुमेह भी एक ऐसा रोग है जो आदमी को धीरे-धीरे हानि पहुंचाता है। लेकिन इससे डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जागरूक होकर खानपान में सुधार करते हुए अपने शरीर को भी समय देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हम यदि उचित खानपान लें व नियमित व्यायाम करें तो इस रोग से बचा जा सकता है। आधुनिक जीवन शैली भी मधुमेह के लिए जिम्मेदार है। इसमें धूम्रपान व तंबाकू का नियमित प्रयोग खानपान आदि मुख्य कारण है। डॉ. आरके राय ने बताया कि इस बार की थीम फैमिली एंड डायबिटीज है। मधुमेह के रोगियों की देखभाल परिवार के समर्थन से उचित ढंग से किया जा सकता है। प्रभावी उपचार के लिए नियमित निगरानी स्वस्थ आहार उचित जीवन शैली आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मधुमेह के इलाज में एक मध्यम वर्गीय परिवार की आय का आधा हिस्सा इंसुलिन में ही खर्च हो जाता है, और साथ ही कुछ औषधियां भी खरीदना परिवार के लिए मुश्किल हो जाता है। सर्वोदय इंटर कालेज के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली बस स्टेशन, पटेल नगर, उसरहवा आदि स्थानों पर जाकर लोगों को मधुमेह रोग के बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर डीपीएम अजय ¨सह, प्रधानाचार्या प्रतिता ¨सह, प्रीतम विक्रम, जिला सलाहकार डॉ. सर्वेश कुमार, काजल गुप्ता, संध्या ¨सह, शादाब फारूकी, सिद्धार्थ ¨सह, रितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

-------------------

जांच शिविर में 245 की हुई जांच

अंबेडकरनगर : विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय में मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 135 पुरूष एवं 110 महिलाओं का मधुमेह जांच किया गया।

chat bot
आपका साथी