पाबंदियों का मजाक उड़ाती सुबह और शाम की भीड़

सब्जी मंडी से लेकर प्रमुख बाजारों और मार्गों पर सुबह और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:55 PM (IST)
पाबंदियों का मजाक उड़ाती सुबह और शाम की भीड़
पाबंदियों का मजाक उड़ाती सुबह और शाम की भीड़

अंबेडकरनगर : सब्जी मंडी से लेकर प्रमुख बाजारों और मार्गों पर सुबह और शाम पाबंदियों का लोग मजाक उड़ाते मिलते हैं। जरूरत पूरा करने का बहाना बनाकर निकले लोग घंटों सड़क पर मस्ती करते हैं। सुबह और शाम की छूट में लगने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में आड़े आने लगी है। इससे इतर दोपहर के वक्त शहर से गांव तक सन्नाटा पसरा रहता है, जबकि तिराहों पर चुस्त दिखने वाली निगरानी बाजार और गलियों में सुस्त रहती है।

पुरानी तहसील तिराहे से लेकर अकबरपुर बस अड्डे, पटेलनगर, शहजादपुर, मालीपुर, दोस्तपुर और जलालपुर आदि मार्गों पर पुलिस का पहरा देखने को मिलता है। यहां चंद दिनों की सख्ती के बाद अब पुलिसकर्मी सुस्त पड़ गए हैं। कड़ाके की धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव और शेड में बैठ पाबंदियों का पालन कराते हैं। गत सोमवार की शाम तहसील तिराहे पर निगरानी के लिए खाली पड़ी तीन कुर्सियां ही नजर आईं। वहीं पटेल नगर में बैरिकेडिग ने पुलिस कर्मियों के आसपास होने का अहसास कराया। हालांकि यह वक्त ड्यूटी बदलने का रहा। कोरोना क‌र्फ्यू के पालन पर नजर डालने पर सब्जी मंडी सिझौली में दुकानदारों से लेकर ग्राहक भी शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क लगाने में बेपरवाह दिखे। बैरियर पर वाहनों की लगी भीड़ भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को भूल चुकी नजर आई। व्यापारियों का संयम रहा सफल : कोरोना महामारी का फैलाव रोकने तथा बाजार में भीड़ कम करने के लिए व्यापारियों का संयम कोरोना क‌र्फ्यू को सफल बनाने में मददगार साबित हो रहा है। मुनाफा कमाने के बजाए जीवन को बचाने में व्यापारियों ने दुकानों पर ताला लटका रखा है। ऐसे में बाजारों में भीड़ थम चुकी है। हालांकि प्रमुख बाजारों में कुछ व्यापारी आधा शटर खोल या पीछे के रास्तों से जनता की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी