पांच घंटे बाधित रही बिजली

करीब नौ बजे अचानक फाल्ट आ गई। इससे उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई और लगभग दो लाख आबादी अंधेरे में डूब गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST)
पांच घंटे बाधित रही बिजली
पांच घंटे बाधित रही बिजली

अंबेडकरनगर : मंगलवार की रात मुख्य लाइन में फाल्ट से महरुआ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 80 गांवों की बिजली गुल हो गई। अकबरपुर बनगांव रेलवे क्रॉसिग के पास मुख्य लाइन रात करीब नौ बजे अचानक फाल्ट आ गई। इससे उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई और लगभग दो लाख आबादी अंधेरे में डूब गई। उपभोक्ताओं के दबाव के बाद बिजली विभाग की टीम ने रमेश कुमार, पिकू मौर्य, बंटी सिंह, शिवराज वर्मा, राजकुमार, विपिन कुमार तकरीबन करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रात्रि दो बजे आपूर्ति बहाल कर सके। उपभोक्ता खुशीराम धुरिया, जगदीश प्रसाद मौर्य, लालबहादुर, लालमणि पांडेय, सब्लू सिंह, पवन सिंह, बब्लू मिश्र, संजय सिंह, लल्लन आदि उपभोक्ताओं ने बताया विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन फाल्ट होता रहता है। गर्मी महीने में कभी शटडाउन रहेगा, कभी ब्रेकडाउन तो कभी रात में मुख्य लाइन का तार टूट जाता है। कभी-कभी पूरी रात इस उमस भरी गर्मी के बीच रात बिताना पड़ता है। इसका कारण मुख्य लाइन का जर्जर तार हो चुका है। अवर अभियंता रवींद्र कुमार पाल ने बताया काफी मेहनत के बाद फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति रात्रि दो बजे बहाल किया गया।

chat bot
आपका साथी