सुहागिनें चांद के दीदार को तैयार, बाजारों में उमड़ी भीड़

अंबेडकरनगर पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ पर चांद के दीदार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:42 PM (IST)
सुहागिनें चांद के दीदार को तैयार, बाजारों में उमड़ी भीड़
सुहागिनें चांद के दीदार को तैयार, बाजारों में उमड़ी भीड़

अंबेडकरनगर : पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ पर चांद के दीदार को सुहागिनें तैयार हैं। रविवार को पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रख परंपरानुसार करवा चौथ पर्व मनाएंगी। इसे लेकर शनिवार को बाजारों में रौनक दिखी।

रविवार को करवा चौथ पर्व पर महिलाएं व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना को लेकर शाम को पूजन के बाद चंद्रदेव के दर्शन कर समापन करेंगी। इसे लेकर बाजार गुलजार हैं। सुहाग की मंगल कामना का पर्व करवा चौथ मनाने के लिए महिलाओं की खरीदारी से बाजारों में रौनक है। भीड़ के कारण बाजार में जाम के हालात भी रहे। पर्व को लेकर महिलाओं का उल्लास देखते ही बन रहा है। जहां एक ओर महिलाओं ने सजने-संवरने की तैयारियां की है, वहीं कास्मेटिक से लेकर ब्यूटी पार्लरों में खासी चहलकदमी रही। महिलाएं भले ही आधुनिक हो जाएं, लेकिन परंपराओं के निर्वहन में वह आज भी पारंपरिक हैं। उन्होंने करवा चौथ को पहनने वाली साड़ी समेत अन्य श्रृंगार का सामान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मेंहदी लगवाने को लेकर महिलाओं में खासी उमंग देखी जा सकती है। लेडीज गारमेंट व आभूषण की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल रही।

अकबरपुर-शहजादपुर में सराफा बाजार में फैंसी बिछुए तथा पायल की मांग सबसे ज्यादा रही। चांदी व मिट्टी के करवे की खरीद हो रही है। हालांकि सोने के महंगे आभूषणों के बीच आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग में भी तेजी रही। आर्टिफिशियल ज्वैलरी में भी आकर्षक डिजाइन बाजार में पेश है। करवा चौथ पर खासकर लाल रंग की साड़ी की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इस बीच महिलाएं लाल रंग के विभिन्न क्वालिटी के साड़ियों समेत अपने पसंदीदा कपड़ों की खरीदारी करती दिखीं। पूजा के सामान की कई वैरायटी बाजार में उतारी गई है। अलग-अलग सामान न जुटाना पड़े, इसके लिए पूजा की थाली सहित अन्य सामग्री की पैकिग आकर्षक होने के कारण महिलाओं को खरीदारी के लिए आकर्षित कर रहा है। इस पैकेट में पूजा की थाली के अलावा करवा, रोली, चावल सींक तथा अन्य सामान शामिल हैं।

विद्युतनगर में टांडा नगर के चौक स्थित सराफा बाजार, कपड़ा मंडी समेत आसपास के बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल रही। महिलाएं करवा चौथ पर्व की तैयारियों के बाबत खरीदारी करती दिखीं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्व को मनाने की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं। इल्तिफातगंज, विद्युतनगर, सलेमपुर, हीरापुर, हंसवर, सूरापुर आदि बाजारों में पूरे दिन महिलाओं का आवागमन लगा रहा।

chat bot
आपका साथी