अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग 44 करोड़ से होगा चमाचम

अकबरपुर से इल्तिफातगंज तक करीब 19 किलोमीटर लंबी सड़क अगले नवंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:31 PM (IST)
अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग 44 करोड़ से होगा चमाचम
अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग 44 करोड़ से होगा चमाचम

अंबेडकरनगर: अकबरपुर से इल्तिफातगंज तक करीब 19 किलोमीटर लंबी सड़क अगले नवंबर माह में चमाचम हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग इसपर 44 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस बार सड़क निर्माण बेहद पुख्ता कराने की तैयारी है। आबादी वाले इलाके में जलभराव होने से सड़क टूटने की समस्या को देखते हुए यहां सीसी निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

लोक निर्माण विभाग की यह सड़क लंबे समय से खराब चल रही है। लाखों की आबादी के अलावा बड़ी संख्या में इससे राहगीरों का आवागमन रहता है। टांडा नगरपालिका में दाखिल होकर जाम में फंसने के बजाए जिला मुख्यालय तक आने के लिए यह सबसे मुफीद लिकमार्ग है। अयोध्या से अंबेडकरनगर मार्ग के बाधित होने पर यह मार्ग यातायात के लिए मजबूत विकल्प है। इस मार्ग पर शिक्षण संस्थान के अलावा बीज विधायन केंद्र, नगर पंचायत इल्तिफातगंज आदि प्रमुख बाजारें व इब्राहिमपुर थाना है। ऐसे में जर्जर रास्ते पर जोखिम भरा सफर बना है। बारिश के दिनों में इस मार्ग से गुजरना आफत मोल लेने के बराबर है। गड्ढों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते हैं तो हादसे का शिकार बन जाते हैं। रात के समय तो इसपर चलना खतरे को दावत देना है। अब इस मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है। सात मीटर ब्लैक टाप और डेढ़ से दो मीटर पटरी बनेगी। इसके अलावा केदारनगर बाजार में करीब एक किलोमीटर सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव है। लोकनिर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल ने बताया कि संबंधित सड़क निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। यह सड़क नवंबर माह में बनकर चमाचम हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी